Monday, April 21, 2014

खूबसूरत सदाबहार

जानकारी- सालभर फूल देने वाला यह पौधा ज्‍यादातर घरों में या बगीचों में देखा जा सकता है. इसे हिन्‍दी में सदाबहार, बारामासी, सदाफूली इत्‍यादि नामों से जाना जाता है अंग्रेजी में इसे Vinca, Vinca Rosea, Perivincle, Evergreen  आदि नामों से पहचानते हैं. मूलत: गुलाबी और सफेद रंगों में पाया जाने वाला यह पौधा आजकल कई रंगों में मिल जाता है जिसे Hybrid Vinca के नाम से जानते हैं.

देखभाल- यह एक छोटे आकार का पौधा होता है जिसे आसानी से छोटे गमलों में उगाया जा सकता है. इस पौधे को विशेष देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है. खुली धूप में यह पौधा खिला हुआ रहता है. पानी की भी इसे कम ही आवश्‍यकता होती है. 

खासियत- गुलाबी और सफेद रंग की इसकी किस्‍में जो कि बहुतायत में पायी जाती हैं, उन्‍हें औषधि के रूप में भी उपयोग में लाया जाता है. डायबिटीज के अलावा अन्‍य कई बीमारियों के लिए इस पौधे से आयुर्वेद में औषधियां बनाई जाती हैं.

मैंने अपने टैरेस गार्डन में कुछ गमलों में इसके तैयार पौधे लगाये थे जो कि अब खूब फूल दे रहे हैं....कुछ झलकियां उपलब्‍ध हैं-






No comments:

Post a Comment