Tuesday, April 22, 2014

डेजर्ट पिटूनिया / मैक्सिकन पिटूनिया

Mexican Petunia या Desert Petunia एक झाड़ीनुमा छोटा सा पौधा होता है. गर्मी और बरसात के मौसम में यह पौधा हरा-भरा रहता है और फूल देता रहता है. इसे आसानी से छोटे गमलों में उगाया जा सकता है. बीज से यह पौधा बहुत जल्‍दी लगता है पर इसे कलम से भी लगाया जा सकता है. इसे देखभाल की बहुत कम जरूरत होती है और पानी की भी आवश्‍यकता कम होती है. यह गर्म और सूखे मौसम के लिए उपयुक्‍त पौधा है. तेज गर्मी में जब दूसरे फूलों वाले पौधे मुरझा जाते हैं और फूल मुश्किल से आते हैं तब भी यह फूलों से भरा हुआ रहता है.

यह पौधा अलग-अलग रंगों में पाया जाता है पर मुख्‍यत: नीले-जामुनी फूल वाली इसकी किस्‍म सबसे ज्‍यादा दिखाई देती है. मैंने अपनी बालकनी में गुलाबी और नीले-जामुनी फूलों वाले पौधों को लगाया हुआ है जिनमें इस गर्मी के मौसम में बहुत सुंदर फूल खिल रहे हैं 




2 comments:

  1. gyan vardhak jankari,


    dhanyavad,

    rajendra singh. ajmer rajasthan

    ReplyDelete
  2. GOOD JOB BUDDY PLACE ON LINE ORDER FOR BOOKS IN HINDI ,GO TO GOOGLE .

    ReplyDelete